सिमडेगा: कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ में शनिवार शाम तेज आंधी तूफान के साथ मुसलाधार बारिश हुई। इस मुसलाधार बारिश ने जहां गर्मी से राहत दिलाई। वहीं तेज आंधी तूफान ने कई जगह ताबाही का मंजर देखने को मिला। तेज हवा के कारण कई पेड़ों की डाली टूट कर जमीन में गिर गई। वहीं कई घरों में लगा एस्बेस्टस चदरा उड़ गया। वहीं बाजार परिसर में स्थित राजु साहू के होटल में लगा एस्बेस्टस उजड़ गया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
वहीं पवन अग्रवाल के दुकान में भी पेड़ की डाली टूट कर गिर गई। इसके अलावा नीचे चौक लचरागढ़, मेन रोड, जलडेगा मोड़, चर्च रोड सहित कई चौक चौराहों व सड़क पर बड़े-बड़े पेड़ गिर गए। जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से हटाया गया।
It is a long established fact that a reader will be distracted.