सिमडेगा: नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम का उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने आज निरीक्षण कर कई निर्देश दिए. वहीं उपायुक्त ने सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम की साफ सफाई आदि को लेकर झाड़ियों की कटाई कराने की बात कही. उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने सोमवार को स्टेडियम का निरीक्षण कर पूरी वस्तु स्थिति की जानकारी ली. यहां उन्होंने स्टेडियम परिसर के अंदर बने इंडोर और आउटडोर दोनों स्टेडियम का निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने आउटडोर स्टेडियम की घास और झाड़ियां की सफाई कर इसका लेबलिंग करवाने का निर्देश दिया है. साथ ही उपायुक्त ने क्रिकेट पिच, फुटबॉल ग्राउंड, बैडमिंटन कोर्ट, जिम सेन्टर, बास्केटबॉल मैदान सहित अन्य का जायजा लिया. उन्होंने पूरे स्टेडियम कैम्प में उगे घास झाड़ियों की ससमय कटाई करने की दिशा में संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये. डीसी ने स्टेडियम संचालक एजेंसी को स्टेडियम की रखरखाव एवं नियमित साफ-सफाई कराने की बात कही.
उन्होंने बैडमिंटन कोर्ट में लगे लाइट को सही दिशा में लगाने का निर्देश दिया. डीसी ने संचालक एजेंसी से जिम सेन्टर में आने वाले लोगों की संख्या का जानकारी लिया. उन्होंने लोगों के लिए पीने की पानी, जिम में लोगों के सम्मान रखने के लिए लॉकर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. डीसी ने स्टेडियम की सुंदरीकरण कराने की दिशा में आवश्यक निर्देश दिये. मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु सहित अन्य मौजूद रहे।
It is a long established fact that a reader will be distracted.