सिमडेगा: एस०एस० +2 हाई स्कूल में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सिमडेगा के तत्वावधान में "45Days Special Campaign For Children With Disability" के तहत दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं उपकरण वितरण किये जाने का कार्यकम का आयोजन किया गया। कार्यकम की शुरूआत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, उपविकास आयुक्त, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश- I, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार, बार एसोशिऐसन के अध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलन कर किया गया। उक्त कार्यकम के अवसर पर प्रधान जिला जज-सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सिमडेगा राजीव कुमार सिन्हा के द्वारा दिव्यांग बच्चों को मिलने वाले सुविधाओं एवं अन्य जानकारीयों के बारे में विस्तार पूर्वक बतलाया गया। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सिमडेगा द्वारा जारी क्यु आर कोड के बारे में भी जानकारी दी गई एवं उपविकास आयुक्त , सिमडेगा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश 1, सिमडेगा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिमडेगा, बार एसोशियन के अध्यक्ष सिमडेगा, के द्वारा वहाँ उपस्थित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों तथा उक्त शिविर में मौजूद दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को दिव्यांग बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं एवं अन्य जानकारियों के बारे में बताया गया।
कार्यकम में सभी अतिथियों द्वारा वहाँ मौजूद चिन्हित बच्चों को 07 ट्राईसाइकिल, 02 व्हील चेयर, 01 बैशाखी, 24 विकलांगता सिंबोल के रुप में दिए गए एवं विभिन्न प्रखण्डों में भी दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं उपकरण का वितरण किया गया। सिमडेगा के कुल 34 बच्चों को कार्यशाला में दिया गया एवं जिले के विभिन्न प्रखण्डों में चिन्हित विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को 214 उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही उक्त कार्यकम में कुछ दिव्यांग बच्चों का गलत प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया था। जिसे पुनः सुधार कर उनके घरों तक पहुँचाने हेतु माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा सिविल सर्जन सिमडेगा को दिशा निर्देश दिया गया।
कार्यकम में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश II, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी, सचिव, बार एसोशियन सिमडेगा, डिपुटी चीफ एल० ए० डी० सी० एस० सिमडेगा, उक्त विद्यालय के विद्यार्थी एवं शिक्षक मौजूद थे। कार्यकम का धन्यवाद ज्ञापन मरियम हेमरोम, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा किया गया।
It is a long established fact that a reader will be distracted.