सिमडेगा: मवेशी मालिक अपने मवेशियों को खुली छोड़ देते हैं। जिसका खामियाजा मवेशियों और सड़क पर चलने वाले राहगीर को भुगतना पड़ता है। सिमडेगा ईदगाह मोहल्ला में सड़क हादसे में चार मवेशी की मौत हो गई। जबकि एक घायल है। मालिकों द्वारा छोड़े गए मवेशी सड़कों पर बैठ जाते है। जिससे उन्हें और सड़क पर चलने वाले वाहन दोनों को खतरा होता है। सिमडेगा के ईदगाह मोहल्ला में इसी तरह सड़क पर बैठे मवेशियों को अज्ञात वाहन धक्का मारकर फरार हो गई। जिससे 04 मवेशी की मौत हो गई और एक घायल है। इन मवेशियों के दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कुछ हिंदू युवक अपना सामाजिक धर्म निभाते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। इसके पश्चात सभी मवेशियों को उठाकर वाहन की मदद से ले जाया गया। इसके पश्चात सभी को ससम्मान दफनाया गया।
It is a long established fact that a reader will be distracted.