सिमडेगा: पुलिस महानिरीक्षक रांची अखिलेश झा आज सिमडेगा पहुंचे। समाहरणालय स्थित पुलिस सभागार में आईजी की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। जिसमें चुनाव के दौरान पोलिंग पार्टी से लेकर मतदान केंद्र एवं मतदान के पश्चात ईवीएम को पूरी सुरक्षा के साथ निर्धारित स्थल पर पहुंचाने तक को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान आईजी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
विदित हो कि कुछ वर्ष पूर्व सिमडेगा जिले के कई ग्रामीण क्षेत्र नक्सल प्रभावित रहे हैं। हालांकि समय के साथ परिस्थितियां बदली है परंतु आज भी सुदूरवर्ती क्षेत्र में मतदान कराने को लेकर विशेष तैयारी की जाती है। इस चुनाव में सिमडेगा जिले के कुछ बूथ ऐसे भी हैं जिन्हें अति संवेदनशील की कैटेगरी में रखा गया है। जिसके लिए विशेष सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।
It is a long established fact that a reader will be distracted.