सिमडेगा: जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन हर स्तर पर अपना प्रयास कर रही हैं। ताकि लोकतंत्र के महापर्व को मनाने के लिए सभी लोग 13 मई को अपने घरों से निकले और बढ़ चढ़कर मतदान करें। इसी को लेकर स्वीप जतरा सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने मांदर पर थाप मारते हुए नगर का भ्रमण किया।
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित स्वीप जतरा रैली की चर्चा शहर सहित गांव में भी हो रही है। जतरा शब्द जो यहां की संस्कृति से जुड़ा है। जतरा का जिक्र हो और मांदर पर थाप पड़े तो अधिकांश जिले वासी थिरकने पर मजबूर हो ही जाते हैं। जिला के अधिकारी मांदर पर थाप मारते हुए लोगों को जागरूक करने निकले थे। ताकि 13 मई को सिमडेगा में रिकॉर्ड वोटिंग हो। लोकतंत्र के महापर्व को मनाने के लिए सभी लोग अपने घरों से निकलकर मतदान करने मतदान करने अपने बूथ पर पहुंचे।
It is a long established fact that a reader will be distracted.