Politics

भाजपा आदिवासियों को खत्म करने का षड्यंत्र रच रही है

19, Jul 2024 Jharkhand 0

सिमडेगा: कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत टेंगरातुकु में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए। उपस्थित लोगों के द्वारा विधायक का स्वागत किया गया। बैठक में आदिवासी समाज से जुड़े बिभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि भाजपा आदिवासियों के जीवन, अस्तित्व, पहचान, आजिविका एवं अधिकारों से जुड़े संसाधन जो कि जल, जंगल, जमीन, भाषा, संस्कृति, परंपरा, रोजगार, नेतृत्व और संबिधान द्वारा प्रदत्त संवैधानिक अधिकारों को छीन कर खत्म करने का षडयंत्र रच रही है। हम अपने अधिकारों के प्रति जागरूक, संगठित और सामूहिकता में रहते है तो कोई हमें तोड़ नहीं पाएगा| आदिवासियों को खत्म करने के लिए भाजपा मुख्यतः तीन तरिक तरीके को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है। हमें तोड़ कर कमजोर कर हमारे अधिकारों को छीन कर खत्म करने का षडयंत्र चल रहा है ।

आदिवासियों को धर्म के नाम पर आपस में लड़ाकर कर खत्म करने का षडयंत्र है। तीसरा यूसीसी को लागु करना। आदिवासी नस्लों को खत्म करने का षडयंत्र समान नागरिक संहिता और सीएनटी एसपीटी कानून के कारण आदिवासियों के जमीनों को नहीं खरीद पाने के कारण आदिवासी महिलाओं को हिन्दू उत्तराधिकार कानून के दायरे में शामिल कर आदिवासी महिलाओं को पैतृक संपत्ति में बराबर का हिस्सा देने का कानून यूसीसी बना कर आदिवासी महिलाओं को प्रेमजाल में फंसा कर आदिवासियों से छीनकर महिलाओं के जरिए जमीन, नौकरी, जन प्रतिनिधि के पदों को छीन कर आदिवासी नस्लों को ही खत्म करने का भयंकर षडयंत्र रचा जा रहा है। विधायक ने उपस्थित सभी लोंगो को बिशेष रूप से जागरूक रहने और भाजपा द्वारा प्रायोजित सभी षड्यंत्रों को आम लोगों को बताते हुए जागरूक करने की बात कही।

Related Posts

Politics

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया हेमन्त सोरेन का पुतला दहन

02, Aug 2024 Jharkhand 0 Views
Politics

कोलेबिरा विधायक विक्सल कोंगाडी के बयान पर भाजपा नेता सुजान मुंडा ने ब्यक्त की कड़ी प्रति...

02, Aug 2024 Jharkhand 0 Views
Politics

कोलेबिरा में कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय अध्यक्ष ने की बैठक, चुनाव पर चर्चा

20, Jul 2024 Jharkhand 0 Views
Politics

20 जुलाई को राँची में बृहद कार्यसमिति बैठक में भाग लेंगे भाजपा कार्यकर्ता

19, Jul 2024 Jharkhand 0 Views
Politics

झामुमो केंद्रीय कमिटी ने तीन पदधारियों पर की करवाई

19, Jul 2024 Jharkhand 0 Views

MGTBharat Directory

 
Subscribe Newsletter

It is a long established fact that a reader will be distracted.

Copyright © 2022 - 2024 MGTBharat. Proudly powered by MGTBharat