सिमडेगा: सिमडेगा झामुमो जिला समिति के पत्रांक संख्या JMM/Sim/49/024 दिनांक 16.07.2024 के द्वारा सिमडेगा के तीन पदधारियों पर लगाए गए आरोप तथा प्रमाणों के आलोक में झामुमो केंद्रीय कमिटी ने करवाई करते हुए तीनों को पदमुक्त कर दिया, और एक को 06 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया।
जिला सचिव शफीक खान ने बताया कि जिला संयुक्त सचिव सिकन्दर बरवा को पार्टी की छवी धुमिल करने का दोषी पाये जाने के कारण केंद्रीय कमिटी के निदेशानुसार जिला संयुक्त सचिव सिकन्दर बरवा को पार्टी के सभी पदों से पदमुक्त करते हुए अगामी छः वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया। साथ ही उक्त पत्र में वर्णित तथ्यों के आधार पर जिला उपाध्यक्ष ऑस्कर डांग एवं जिला संगठन सचिव विपिन कुल्लू को पद की गरिमा भंग करने के कारण पदमुक्त किया गया है। जिला सचिव शफीक खान ने कहा कि पार्टी की छवि धूमिल करने का जो भी प्रयास करेगा, उस पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।
It is a long established fact that a reader will be distracted.