सिमडेगा: मारवाड़ी युवा मंच, सिमडेगा एवं मेदांता अस्पताल रांची के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 11 जून दिन मंगलवार को आनंद भवन सिमडेगा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर सह D-क्लब का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में मेदांता अस्पताल रांची से आए प्रख्यात चिकित्सकों के द्वारा मरीजों का निःशुल्क उपचार किया जाएगा, साथ ही निःशुल्क ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन, SpO2 एवं ECG जांच भी किया जाएगा।
जांच शिविर आयोजन का समय पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 2:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। शिविर के संबंध में कोई भी जानकारी के लिए मारवाड़ी युवा मंच, सिमडेगा के सचिव डॉ० रीतेश अग्रवाल (9386734091), कोषाध्यक्ष गुलाब चंद्र जैन (8102405364), उपसचिव रवि बामलिया (8252783580) से सम्पर्क कर सकते हैं।
It is a long established fact that a reader will be distracted.