सिमडेगा: शहर में मुहर्रम जुलूस के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। एसपी सौरभ के निर्देश पर सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी। झुलन सिंह चौक से सभी वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा था। विभिन्न स्थलों के लिये दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी थी। वही एसडीएम सुमंत तिर्की एवं अन्य प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी मोहर्रम जुलूस के साथ साथ चल रहे थे। ताकि विधि व्यवस्था संधारण में आसानी हो।
साथ ही जुलूस के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान साथ-साथ चल रहे थे। विधि व्यवस्था को बनाये रखने में एसडीएम सुमंत तिर्की, डीएसपी हेड क्वार्टर, सदर बीडीओ, सदर थाना प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस जवान मुस्तैद रहे।
It is a long established fact that a reader will be distracted.