सिमडेगा: गोंडवाना विकास विद्यालय सह छात्रावास अंबेडकर नगर, सलडेगा प्रांगण में संध्याकालीन सत्र के दौरान इस वर्ष नामांकित सभी विद्यार्थियों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। सभी नये विद्यार्थियों को पुराने छात्र- छात्राओं द्वारा हाथ धोकर सम्मानपूर्वक मंच में बैठाया गया। छात्रावास के छात्राओं द्वारा स्वागत गान के बाद माला पहनाकर और स्वयं द्वारा निर्मित बुके देकर स्वागत किया गया। पहली बार अपने गांव और परिवार को छोड़ कर सिमडेगा शहर में पढ़ाई के उद्देश्य से आने वाले बच्चे इस स्वागत देख सभी खुश थे।
इस अवसर पर गोंडवाना विकास विद्यालय सह छात्रावास के संस्थापक कमलेश्वर मांझी ने कहा कि जीवन में पाने के लिए त्याग करना पड़ता है। पहला त्याग आप लोगों ने अपने परिवार और गांव को त्याग कर यहां आकर किया है। एक सफ़ल विद्यार्थी के लिए पांच लक्षण होता जिसे हमें पुरा करना है। आप लोगों पर परिवार, समाज और देश का भविष्य टिका हुआ है। आप सभी कठिन मेहनत करें, शिक्षकों के मार्गदर्शन में चलें सफलता जरूर मिलेगी। शिक्षक रघुनाथ मांझी ने विद्यार्थियों को दिलाई शपथ, छात्रावास के नियम और उद्देश्य पर आधारित सभी जानकारियां नये विद्यार्थियों को बताया गया। सीनियर विद्यार्थियों ने अपने अनुभवों को नये विद्यार्थियों के पास शेयर किया।
It is a long established fact that a reader will be distracted.