प्रदेश प्रभारी ने कहा दिशा विहीन हो चुकी है बीजेपी, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पड़ेगी भारी सिमडेगा: आज कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर सहित कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित कई नेता पहुंचे और खूंटी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी काली चरण मुंडा के जीत के लिए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चर्चा की। प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कार्यकर्ताओं को पिछली लोकसभा चुनाव में कालीचरण मुंडा को 1445 वोट से मिली कर से सबक लेते हुए जहां कमी थी। वहां सुधार करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया। साथ हीं उन्होंने कार्यकर्ताओं से जन जन से संपर्क करते रहने का भी निर्देश दिया उन्होंने कहा कि महज 10 दिन के बाद मतदान होना है इसको लेकर सभी कार्यकर्ता युद्ध स्तर पर अभी से लग जाए और अपने क्षेत्र के बूथ तक अधिक से अधिक मतदाताओं को लेकर आए ताकि इस बार कांग्रेस एक मजबूत स्थिति के साथ देश में फिर से अपनी वापसी कर सके। मीडिया के साथ बात करते हुए प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि इस बार बीजेपी जुमला विहीन है उन्होंने कहा कि 2014 की चुनाव में जिस तरह झूठे वादे के साथ लोगों को झूठे सपने दिखाकर भाजपा सत्ता हासिल कर ली थी, इसके बाद 2019 के चुनाव में पुलवामा हमले को हथियार बनाकर फिर से एक बार भाजपा सत्ता हासिल की थी। लेकिन इस बार बीजेपी के पास कोई भी जुमला नहीं है, और भाजपा पूरी तरह से जुमला विहीन हो गई है। इस बार जनता जागरुक हो गई है और जनता सरकार की उपलब्धियां को अब देख रही है। उन्होंने कहा कि उपलब्धियां के आधार पर कांग्रेस काफी मजबूती स्थिति में है। इस बार काफी कड़ा मुकाबला रहेगा और निश्चित रूप से कांग्रेस का पलड़ा इस बार भारी रहेगा और राहुल गांधी प्रधानमंत्री के पद पर आसीन होंगे। खूंटी लोकसभा सीट से ईसाई समुदाय के प्रत्याशी को टिकट नहीं मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि टिकट का फैसला पार्टी के आला पदाधिकारी का होता है, और इस बार सिमडेगा के दोनों विधायकों ने निश्चित रूप से ईसाई समुदाय के प्रत्याशी को टिकट देने की बात पार्टी आलाकमान से कही थी। लेकिन पिछले बार 1400 वोट के अंतर से शिकस्त पाने वाले कालीचरण मुंडा का स्थिति टिकट के प्रति काफी मजबूत में दिखा और पार्टी ने इन्हे टिकट दिया। आगे पार्टी हर समुदाय के लोगों को निश्चित रूप से जगह देगी और उन्हें भी टिकट देकर एक मौका जरूर देगी।
वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मीडिया के साथ बात करते हुए कहा कि पिछली बार हमने काफी मेहनत की थी लेकिन 1400 के अंदर से पीछे रह गए थे। इस बार हमारी कोशिश है कि हम 140000 के अंतर से अपनी जीत दर्ज करें और निश्चित रूप से जिस तरह से कार्यकर्ता मेहनत कर रहे हैं इस बार जीत कांग्रेस की होगी। उन्हाेंने कहा कि भाजपा का केन्द्रीय नेतृत्व पूरी तरह से फेल हाे चुका है। इसलिए प्रधानमंत्री काे बार बार झारखंड आना पड़ रहा है। ठाकुर ने कहा कि नरेन्द्र माेदी यहां आकर नुक्कड़ सभा करें ताे विस चुनाव में भाजपा काे कुछ फायदा हाे सकता है। बैठक के दौरान गुलाम अहमद मीर ने सभी कार्यकर्ताओं को नारा लगवाया कि लड़ेगा झारखंड, जुड़ेगा भारत और जीतेगा इंडिया। मौके पर बंधु तिर्की, प्रदीप बालमुचू, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, सिमडेगा विधायक सहित अन्य मौजूद रहे।
It is a long established fact that a reader will be distracted.