सिमडेगा: केंद्र सरकार द्वारा चलाए गए अभियान (# एक पेड़ मां के नाम) शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत हिल्वियू पब्लिक स्कूल के तरुमित्र क्लब की ओर से खिजरी पहाड़ पर सिमडेगा जिला उपायुक्त अजय कुमार सिंह के द्वारा सफलता पूर्वक किया गया वृक्षारोपण। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में सिमडेगा जिला उपायुक्त अजय कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में वन प्रमंडल पदाधिकारी रोशन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सुमन्त तिर्की, अंचल अधिकारी मो. इम्तियाज अहमद सहित अन्य वरिष्ठ मुख्य अतिथि गणों द्वारा सफलतापूर्वक वृक्षारोपण संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम में खिजरी और तारापुर के स्थानीय लोग, सिमडेगा जिला के वरिष्ठ पदाधिकारी गण तथा विद्यार्थियों के साथ उनके माता -पिता भी उपस्थित थे।
वर्तमान में मानव जीवन पर पर्यावरण प्रदूषण सबसे बड़ा संकट बनकर आया है। ऐसे में आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण को अनुकूल बनाने में हर व्यक्ति को अपने आसपास एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। मानव और पर्यावरण एक दूसरे के पूरक हैं। दिन प्रतिदिन पृथ्वी से वृक्षों के कम होने से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। हमारी बुरी आदतें जैसे बेवजह पानी बर्बाद करना, पॉलिथीन का उपयोग, वृक्षों की कटाई आदि से पर्यावरण बुरी तरह प्रभावित हो रही है। साथ ही लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से खिजरी पहाड़ में हिलव्यू परिवार एवं आसपास के लोगो द्वारा करीब 40 आयुर्वेदिक पौधौं का रोपण किया गया।
It is a long established fact that a reader will be distracted.