सिमडेगा: पशु तस्करी और इस कारोबार में जुड़े लोगों के विरुद्ध सिमडेगा पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी फिरोज आलम उम्र 52 वर्ष, पिता- स्वर्गीय हनीफ आलम, कैरन टोली निवासी को गिरफ्तार कर आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि वाहन से गौवंशीय पशु को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। इसके पश्चात पुलिस टीम ने उस वाहन का पीछा किया। परंतु एक पिकअप वैन जिसमें गोवंश पशु ठूस-ठूसकर कर रखे गए थे। पुलिस को पीछा करते देख, वाहन चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद पशुओं को मुक्त कराते हुए जिला मुख्यालय स्थित गौशाला में रखा गया।
तत्पश्चात पुलिस को सूचना मिली कि इसी ग्रुप के एक व्यक्ति द्वारा सिमडेगा से चलने वाली जुली बस रजिस्ट्रेशन न०- JHO1- FP-4565 से एक व्यक्ति लाल रंग के बैग में प्रतिबंधित गोवंशीय मांस लेकर रांची के तरफ जा रहा है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए कालेबिरा स्थित वन विभाग का चेकनाका पर चेकिंग लगाया गया। चेकिंग के दौरान उपरोक्त बस से प्रतिबंधित गौवंशीय मांस बरामद किया गया। इस संबंध में कोलेबिरा थाना कांड सं0-59/24 दिनांक- 08.09.2024 धारा- 12 (1) (2) (3)/13 झारखण्ड गौवंशीय हत्या प्रतिषेध अधिनियम दर्ज किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम फिरोज आलम, उम्र 52 वर्ष, पिता स्व० हनीफ आलम, पता खेरनटाली, थाना सिमडेगा, जिला सिमडगा जप्त समानो का विवरण मोबाईल फोन- प्रतिबंधित गौवंशीय मांस- 15 कि० ग्रा०
It is a long established fact that a reader will be distracted.