सिमडेगा: जिले में अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। जिला मुख्यालय की बात हो अथवा अन्य प्रखंडों की स्थिति वैसे ही है। केवल सदर प्रखंड की बात करें तो प्रतिदिन करीब 500 गाड़ी की अवैध बालू की ढुलाई की जाती है। बालू के अवैध कारोबार में लिप्त तस्करों के बढ़ते हौसले से जहां सरकार को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं ये बालू तस्कर अवैध कारोबार करके मालामाल हो रहे हैं। ऐसा ही कुछ मामला कोलेबिरा थाना क्षेत्र में सामने आया है। जब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार एवं जिला खनन पदाधिकारी महेंद्र प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से अवैध बालू के उत्खनन व परिवहन के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान एक ट्रैक्टर को जप्त भी किया गया।
मामले में ऐसे हुई कार्रवाई... मामला गुरुवार का है जब एसडीपीओ पवन कुमार किसी अन्य मामले में अनुसंधान को लेकर क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि बालू तस्करों द्वारा बेरोक-टोक धड़ल्ले से अवैध बालू की ढुलाई की जाती है। तो तत्काल उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी के साथ मिलकर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को कोलेबिरा थाना क्षेत्र के कोंडेकेरा देवनदी से जप्त किया गया। इसके पश्चात ट्रैक्टर संचालक दुर्गा शर्मा सहित ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी की दर्ज कराई गयी है।
इधर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के पकड़े जाने की खबर क्षेत्र में आगे की तरफ फैल गई। इसके पश्चात कुछ बालू तस्कर बिना कुछ जाने समझे थाना प्रभारी से बात करने थाना पहुंच गए। परंतु वहां मौजूद एसडीपीओ पवन कुमार ने उन लोगों से आने का कारण पूछा। तो मामला स्पष्ट हुआ। जिसके पश्चात एसडीपीओ ने उन बालू तस्करों की जमकर क्लास लगाई। साथ ही कोलेबिरा थाना प्रभारी राजदीप कुमार को भी फटकार लगाते हुए कहा कि ऐसी चीजें बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके पश्चात बालू तस्कर उल्टे पांव भाग खड़े हुए।
It is a long established fact that a reader will be distracted.