सिमडेगा: ठेठईटांगर प्रखंड के जामपानी कुसुमटोली में गुरुवार रात्रि लगभग 08 बजे झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी ने एक महिला को कुचलकर मार डाला था। बता दें कि गर्मी का मौसम होने के कारण महिला घर के आंगन में सोई हुए थी, तभी अचानक हाथी आ धमका और महिला को कुचलकर माल डाला. घटना की सूचना मिलते ही कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी ने सदर अस्पताल पहुंचकर मृतिका के आश्रितों से मुलाकात की। वहीं उपायुक्त व डीएफओ से दूरभाष पर सम्पर्क कर हाथी की समस्या से ग्रामीणों को निजात दिलाने की बात कही।
विधायक ने कहा कि जंगल मे हाथियों के भोजन का जंगल में इंतजाम नहीं होने से हाथी गावों की ओर आकर्षित होते है। और इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को भी सतर्क रहने और स्थिति पर नजर बनाए रखने और आवश्यकता पड़े तो उन्हें भी सूचित करने को कहा ताकि किसी भी अनहोनी को टाला जा सके। इसके अलावा विधायक के पहल पर मृतिका के आश्रितों को तत्काल मुआवजा राशि 10000/- रुपया की सहायता राशि दिलवायी गयी।
It is a long established fact that a reader will be distracted.