सिमडेगा: झारखंड कर्मचारी संघ द्वारा अपने विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन शुरू किया गया है। आंदोलन के प्रथम चरण में मंगलवार को नौ सूत्री मांगों को लेकर काला बिल्ला लगाकर कार्यों का निष्पादन कर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं 18 जुलाई को पेन डाउन और 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर कर्मचारियों ने जाने की बात कही है। काला बिल्ला लगाने वालों में प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय में कार्यरत सभी लिपिक, अनुसेवक व कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल हैं। इस संबंध में संघ के पदधारियों ने कहा कि सभी कर्मियों में सरकार के विरुद्ध काफी रोष व निराशा है।
यदि सरकार हमारी नौ सूत्री मांगो को पूरा नहीं करती है, तो संघ द्वारा निर्धारित तिथि के तहत 18 जुलाई को अपराह्न दोपहर 2 बजे 5 बजे तक पेन डाउन, 20 जुलाई को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए संध्या में कैंडल मार्च निकाला जायेगा। वहीं 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे।
It is a long established fact that a reader will be distracted.