सिमडेगा: सिमडेगा नगर परिषद सिमडेगा पर्यावरण पखवाड़ा चला रहा है। जो 22 जून 2024 तक चलेगा। इस दौरान नगर परिषद द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लगातार प्रयास किए जाएंगे। इसी के यह नगर परिषद द्वारा शनिवार को नगर परिषद शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत वार्ड नं० 05, 16 एवं 17 में आवास पूर्ण किए गये 55 लाभार्थियों को फलदार पौधे देते हुए नगर परिषद के प्रशासक सुमित महतो द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
साथ ही DAY-NULM के स्वयं सहायता समूहों के साथ बैठक आयोजन कर पर्यावरण से संबंधी जागरूक करते हुए वार्ड नं0 11 एवं 17 में 45 पौधे देकर वृक्षारोपण कराया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक, नगर परिषद के कर्मी एवं सभी सीआरपी उपस्थित रहकर भाग लिये।
It is a long established fact that a reader will be distracted.