सिमडेगा: विश्व हिंदू परिषद ठेठईटांगर प्रखंड समिति द्वारा धूमधाम के साथ टुकुपानी मैरिज हॉल में विहिप षष्टीपूर्ति 60 वर्ष का स्थापना दिवस। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष कौशल राज सिंह देव ,जिला मंत्री कृष्णा शर्मा प्रांत प्रचार प्रसार टोली सदस्य नारायण दास, प्रखंड समिति एवं पंचायत समिति के सदस्य उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रचलित करते हुए किया गया मौके पर संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष कौशल राज सिंह देव ने कहा हिंदू समाज जब-जब बटा है तब तब लोगों ने इसका फायदा उठाया है इसलिए सभी लोग संगठित रहकर अपनी सरना सनातन संस्कृति और परंपरा को बचाए रखने की आवश्यकता है।
आज से 60 वर्ष पूर्व विश्व हिंदू परिषद की स्थापना करने का एकमात्र उद्देश्य था कि जिस प्रकार से भिन्न-भिन्न जातियों में हिंदू समाज बटा है उसे एक सूत्र में करने के लिए इसे बनाया गया था। आज विशाल बरगद के रूप में विश्व हिंदू परिषद विभिन्न आयाम के माध्यम से लोगों के बीच सेवा कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज की रीड हमारी गौ, गीता ,गायत्री, गंगा हमारा आधार है।
उन्होंने आगे कहा कि समाज में अंधविश्वास नशापन और समाज में फैली कुरीतियों को दूर कर हिंदू समाज के लिए कम करें गांव में सत्संग कीर्तन भजन एवं आपसी भाईचारे के साथ रहने का प्रयास करें इससे प्रेम बढ़ता है। उन्होंने कहा कि आज गांव गांव मंदिर का निर्माण हो रहा है इसे धर्म जागरण का एक आस्था केंद्र के रूप में मंदिर को देखी जा रही है। उन्होंने भगवान राम और भगवान श्री कृष्ण के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कही। मौके पर प्रांत प्रचार प्रसार टोली सदस्य नारायण दास ने विश्व हिंदू परिषद की स्थापना एवं उद्देश्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए उपस्थित लोगों को प्रेरित कर समाज में संगठित रहने का आवाहन किया। इस मौके पर नगर मंत्री आनंद गिरी, जिला मंत्री कृष्णा शर्मा, बजरंग दल जिला संयोजक आनंद जायसवाल, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख ,प्रखंड अध्यक्ष प्रफुल्ल दुबे ,जिला महामंत्री सुबोध महतो, कुलदीप प्रसाद सहित सैकड़ो की संख्या में आए हुए लोगों उपस्थित थे।
It is a long established fact that a reader will be distracted.