सिमडेगा: विधानसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने पोलिंग पार्टी की मतदान केंद्र पहुंच की स्थिति का ऑनलाइन निगरानी को लेकर गाड़ियों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगाने की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अधिग्रहित वाहनों पर जीपीएस सिस्टम लगाने की जानकारी ली। वाहनों की जीपीएस लोकेशन भी देखी।
चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार जीपीएस लगे वाहन अथवा मोबाइल एप आधारित जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम के माध्यम से ईवीएम और वीवीपैट की आवाजाही एवं पोलिंग पार्टी मतदान केंद्र पर सुरक्षित पहुंचे या नहीं जिसकी निगरानी सुनिश्चित करने के सभी वाहनों जीपीएस लगाई जाएगी। डिस्पैच सेंटर से अपने मतदान केंद्र आगमन करने वाले पोलिंग पार्टी एवं ईवीएम वाले वाहनों पर लगातार नजर रखी जाएगी और इसकी रिकॉर्डिंग भी होगी, जिससे यह पता चल सकेगा कि वाहन किस रास्ते से कहां तक गए हैं।
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त आज से ही मतदान केंद्र एवं क्लस्टर वार टैगिंग किये गये वाहन पर जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने इस दौरान समय की विशेष ध्यान रखते हुए समय से सभी वाहनों जीपीएस सिस्टम लगाने का निर्देश दिया। मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
It is a long established fact that a reader will be distracted.