सिमडेगा: बिना किसी सबूत अथवा साक्ष्य के पुलिस ने 17 दिनों में एक घर में हुई चोरी का पर्दाफाश कर दिया। चोरी किए गए पैसे और सामान आदि बरामद कर लिए हैं। पुलिस की उपलब्धि पर शहर वासी काफी खुश है। क्योंकि बीते 17 दिन पूर्व कुछ अज्ञात लोगों द्वारा सदर थाना क्षेत्र के सोनार टोली स्थित घर में रात्रि को चोरी की घटना अंजाम दिया गया। इसके पश्चात शहरवासी परेशान थे, इस तरह शहर के बीच यदि चोरी होने लगे है तो फिर उनका घर कैसे सुरक्षित रह पाएगा। परंतु पुलिस की तत्परता से इस घटना में शामिल सभी अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए हैं। घटना 22/08/2024 की है, जब वादिनी दिप्ती रानी दता पति- स्व० आशुतोष दता सोनारटोली निवासी अपने घर पर नहीं थी। उसके पश्चात अभियुक्तों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध उनके घर में चोरी कर लेने के संबंध में सिमडेगा थाना काड सं0-104/24 दिनांक- 22/08/24 धारा-331 (4)/305 भारतीय न्याय संहिता-2023 दर्ज किया गया है।
काण्ड का त्वरित उद्भेदन करने हेतु एक छापामारी टीम का गठन कर काण्ड दर्ज होने की तिथि से ही लगातार छापामारी करते हुए अनुसंधान के क्रम में कांड में शामिल कुल 03 अभियुक्त जिसमें ज्वेलरी को खरीदने वाला दूकानदार शामिल हैं को गिरफ्तार किया गया है तथा बोरी गये ज्वेलरी, पैसे व अन्य सामान को भी बरामद किया गया है। इसके अलावा इस कांड का उद्भेदन करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने हेतु अनुशंसा वरीय पदाधिकारी को भी की गई है। गिरफ्तार अभि० का नाम (1) मो० नईम मिया उर्फ मानु पे० स्व० निजामुद्दीन अंसारी सा०- मतरेमेटा थाना टी० टागर जिला सिमडेगा। (2) विवेक कुमार पे० उदित सावरिसिवर (3) अफताब आलम पे०- खुर्शीद आलम दोनो सा०- इटकी जिला राँची बरामद सामानों की विवरणी- एक सोने का बाला टुट हु सौने क नथुनी सोने का नाक का टॉप सोने का कान का टॉप सोने का अंगुठी एक जोडा कान का बाली पांच जोडा कान का झुमका एक चेन सोने का लॉकेट लगा हुआ काला रंग का मंगलसूत्र जिसमें सोना का ढोलना लगा हुआ एक जोडा पायल चंदी का सोने का चैन एक पीस सोने का कान का बाली एक नाक का नथुनी एक हीरो कंपनी का लाल रंग का मोटरसाईकिल रजि० न०-JH01FR8132 एक लाख 10 हजार कैस पैसा दो मोबाईल
It is a long established fact that a reader will be distracted.