सिमडेगा: कोलेबिरा घाटी में फिकपानी के पास गुरुवार सुबह एक हाईवा और डंपर आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई. घटना में डंपर 10 फीट नीचे खाई में जा गिरी, जिससे उसके चालक को कई जगह चोट लगी. जानकारी के अनुसार कंजोबा माइंस से एक डंफर बोल्डर लेकर पाकर टांड़ की तरफ जा रही थी.
इसी क्रम में कोलेबिरा घाटी के फिकपानी के पास सिमडेगा से गुमला की तरफ जा रही हाईवा उससे टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार हुई की डंफर सड़क के नीचे 10 फीट खाई में चली गई. घटना में डंपर के चालक महेंद्र महतो को कई जगह चोट लगी. जबकि हाईवा का ड्राइवर घटना के बाद भाग गया. घटना के बाद घटनास्थल पहुंची पुलिस ने घायल चालक को इलाज के लिए कोलेबिरा अस्पताल भेजा. इधर पुलिस घटना के बाद अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.
It is a long established fact that a reader will be distracted.