सिमडेगा: लोकसभा आम चुजनरल ऑब्जर्वर दोरजे चेरिंग नेगी लोकसभा चुनाव 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष व स्वच्छ संपन्न कराने को लेकर सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों को चुनाव में उनके कार्य दायित्व से संबंधित बिन्दुओं पर सिमडेगा काॅलेज, सिमडेगा में जनरल ऑब्जर्वर दोरजे चेरिंग नेगी की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर जनरल ऑब्जर्वर दोरजे चेरिंग नेगी ने सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि चुनाव की सम्पूर्ण प्रक्रिया महत्वपूर्ण होता है फिर भी मतदान के दिन शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए आप सभी की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है। 13 मई को शाम 5 बजे तक शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हो। इसके अलावा उन्होंने अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सिमडेगा ने सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को मतदान से पूर्व, मतदान के दिन और मतदान के बाद की समस्त कार्य शैली एवं दायित्वों से अवगत कराया गया।उन्होंने सेक्टर पदाधिकारियों को कार्य एवं जिम्मेवारियों से अवगत कराते हुए कहा कि आपके अधीन कई मतदान केंद्रों की जिम्मेवारी हो सकती है। सुरक्षित ईवीएम मशीन की सुरक्षा के लिए आपके साथ पुलिस बल के जवान रहेंगे। उन्होंने कहा कि निगरानी रखना होगा कि मतदान केंद्रों पर वोटिंग का कार्य समान्य अवस्था में हो रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि डिस्पैच सेंटर से लेकर मतदान समाप्ति के बाद मतदान संबंधित सभी सामग्रियों को कलेक्शन सेंटर में जमा कराने का उत्तरदायित्व सेक्टर दंडाधिकारियों का होता है। पुलिस अधिकारियों के कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था संधारण के कार्य से अलग अन्य कार्य के लिए भी आप लोगों को प्रतिनियुक्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आपसभी को निर्वाचन के दिन मॉक पोल समय पर कराकर मतदान प्रारम्भ का रिपोर्ट देना है। तथा हर दो घंटे में मतदान की जानकारी देनी है, मतदान समाप्ति पर क्लोज रिपोर्ट करनी है। पोलिंग पार्टी को खूंटी तक ई वी एम वी वी पैट पहुंचवाने में साथ देना है। उपायुक्त ने मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की जानकारी दी।
मौके पर पुलिस अधीक्षक सौरभ ने कहा कि बिना हस्तक्षेप के शांतिपूर्ण चुनाव कराएं, स्थानीय थाना प्रभारी से सहयोग लें। 200 मीटर व 100 मीटर की परिधि में किसी प्रकार की गतिविधि न हो। वोटिंग कम्पार्टमेंट में अन्य कोई व्यक्ति न जाय। बूथ के अंदर पीठासीन पदाधिकारी की अनुमति के बगैर किसी भी परिस्थिति में कोई प्रवेश न करे। गर्मी के दिन का ख्याल रखते हुए पानी हर घंटे पियें। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर समाहर्ता ज्ञानेन्द्र, अनुमंडल पदाधिकारी सुमन तिर्की, एलआरडीसी अरुणा कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
It is a long established fact that a reader will be distracted.