सिमडेगा: शहरी क्षेत्र के सबसे कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की गयी है। सिमडेगा मीडिया कोषांग में डीपीआरओ पलटू महतो ने प्रेसवार्ता कर खूंटी लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों की स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खूंटी लोकसभा क्षेत्र में नामांकन पत्रों की संवीक्षा के दौरान 07 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र योग्य पाये गये। 09 के नामांकन पत्र अयोग्य घोषित हुये। उन्होंने बताया कि स्क्रूटनी में योग्य पाए गए अभ्यर्थियों में अर्जुन मुंडा भारतीय जनता पार्टी, काली चरण मुंडा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, सावित्री देवी बहुजन समाज पार्टी, बबीता कच्छप भारत आदिवासी पार्टी, अर्पणा हंस झारखंड पार्टी, बसंत कुमार लोंगा निर्दलीय और पास्टर संजय कुमार तिर्की निर्दलीय शामिल हैं। उन्होंने बताया कि स्क्रूटनी के बाद अयोग्य पाए गए अभ्यर्थी में सोमा मुंडा अबुआ झारखंड पार्टी, जयपाल मुंडा भागीदारी पार्टी (पी), समडोम गुड़िया आंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया, सामुएल पूर्ति आंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया, थॉमस डांग पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), प्यारा मुंडु - झारखंड पार्टी, काशी नाथ सांगा लोकहित अधिकार पार्टी, सुबोध पुर्ती निर्दलीय और अहलाद केरकेट्टा निर्दलीय शामिल हैं।
डीपीआरओ ने बताया कि नाम वापसी की अंतिम तिथि- 29. 04.2024 के अपराह्न 3:00 बजे तक है तथा प्रतीक चिन्ह आवंटन 29.04.2024 के अपराह्न 3:00 बजे से को जायेगी। मतदान की तिथि 13.05.2024 प्रातः 7:00 बजे से 05:00 बजे अपराह्न तक रहेगी। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान 70 सिमडेगा के एक ही जगह पर चार सीरियल मतदान केंद्रों में बहुत कम वोटिंग प्रतिशत हुआ था। जिसमें मतदान केंद्र संख्या 162 हाई स्कूल सिमडेगा पश्चिम में 46 प्रतिशत, मतदान केंद्र संख्या 163 एसएस प्लस 2 हाई स्कूल पूरब में 52.2 प्रतिशत, मतदान केंद्र संख्या 166 एसएस गर्ल्स हाई स्कूल उतर 53.5 प्रतिशत और मतदान केंद्र संख्या 160 एसएस गर्ल्स हाई स्कूल में 54.6 प्रतिशत मतदान हुआ था। जो सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदान प्रतिशत रहा था। उन्होंने मीडिया से इन मतदान केंद्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक करने में सहयोग करने की अपील की है। जिससे इस बार लोकसभा चुनाव में इन चारो मतदान केंद्रों के साथ साथ जिले के सभी मतदान केंद्रों में मतदान 80 प्रतिशत से अधिक हो सके।
It is a long established fact that a reader will be distracted.