सिमडेगा: उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में समेकित जनजाति विकास अभिकरण (आईटीडीए) एवं कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा मुख्यमंत्री स्वस्थ सहायता, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, धुमकुड़िया भवन, कब्रिस्तान, सरना-मसना घेराबंदी, प्री-मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, आदि आदर्श ग्राम योजना समेत सभी संचालित योजनाओं की समीक्षा कर कई आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिये उन्होंने लंबित योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने को लेकर पदाधिकारियों को निर्देशित किया। उपायुक्त ने प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक के तहत छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृति की समीक्षा कर आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं को छात्रवृति मिले इस हेतु योग्य लाभुकों का जांच कर ससमय राशि का भुगतान सुनिश्चित करने की बात कहीं। मुख्यमंत्री स्वस्थ सहायता योजना से ज्यादा से ज्यादा आवेदन प्राप्त कर लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया। साथी मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त आवेदनों का यथाशीघ्र निष्पादन सुनिश्चित कर योजना से आच्छादित करने का निर्देश दिया।
वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में स्वीकृत धमकुडिया भवन निर्माण, माझी हाउस, सरना-मसना घेराबंदी से संबंधित योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने सभी संचालित योजनाओं का लगातार मॉनिटरिंग करते हुए योजना को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। तथा पूर्ण योजनाओं का अभिलेख तैयार कर बंद करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने वर्तमान में संचालित सभी योजनाओं का कार्य प्रगति से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की बात कहीं। उपायुक्त महोदय ने आदि आदर्श ग्राम योजना से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए सरोज तिर्की सहित कर्मी उपस्थित थे।
It is a long established fact that a reader will be distracted.