सिमडेगा: लोकसभा आम चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने सिमडेगा काॅलेज में बनाये गये वज्रगृह सह डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने 71-कोलेबिरा एवं 70-सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के क्रमवार डिस्पैच सेंटर के लिए की गई तैयारियों का अवलोकन किया. उपायुक्त ने बूथवार मार्किंग, हेल्प डेस्क, सीसीटीवी, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पार्किंग, सीटिंग अरेंजमेंट, साफ-सफाई, अग्नि सुरक्षा आदि का जायजा लिया. संबंधित कोषांग के पदाधिकारियों से जानकारी ली. पोलिंग पार्टी, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस ऑफिसर के बैठने समेत मेडिकल टीम के लिए चिह्नित स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने विधानसभा वार गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जायज लिया।
उपायुक्त ने मतदान कर्मियों का किस बूथ में पोलिंग ड्यूटी मिला है जिसकी जानकारी हेतु फ्लैक्स पोस्ट लगाने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने डिस्पैच सेंटर में आवश्यक सभी सुविधाओं के साथ सफाई, पेयजल, शौचालय, बिजली, हेल्प डेस्क, खाना की व्यवस्था आदि को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर समाहर्ता ज्ञानेन्द्र, जिला परिवहन पदाधिकारी ओमप्रकाश यादव, उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल पदाधिकारी अमृत मिंज, सहकारिता पदाधिकारी आत्म अभय टोप्पो सहित अन्य पदाधिकारी एवं कोषांग के कर्मी उपस्थित थे।
It is a long established fact that a reader will be distracted.