सिमडेगा: लोकसभा आम चुनाव को लेकर खूंटी क्षेत्र के लिए महागठबंधन के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा के समर्थन में कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। पूरे कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह ग्रामीणों के साथ बैठक कर महागठबंधन के प्रत्याशी कालीशरण मुंडा के पक्ष में अपना समर्थन देने की बात कही है। इसी निमित्त आज कोलेबिरा प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायत लचरागढ़ के मोहरा टोली, बरसलोया पंचायत क्षेत्र के जोन्हाटोली एवं ऐडेगा पंचायत के खुटियारी में ग्रामीणों के बीच बैठक कर कालीचरण मुंडा के पक्ष में समर्थन मांगते हुए भारी मतों से विजय दिलाने की अपील की। बरसलोया जोन्हा टोली से विधायक का काफिला खुटियारी गांव पहुंचा, वहां समर्थकों ने ढोल नगाड़े के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। खुटियारी गांव में पैदल विधायक सभा स्थल पहुंचे।
विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि "हाथ बदलेगा हालात" चुनाव में कालीचरण मुंडा को अपना समर्थन देते हुए भारी मतों से विजयी बनाएं। चुनावी महापर्व 13 मई को है, अब बहुत कम समय रह गया है। आज से हम सभी कार्यकर्ताओं को पूरे तन मन और लगन से जनसंपर्क अभियान में लग जाना है। कार्यकर्ता ही कांग्रेस पार्टी के रीढ़ हैं। सभी कार्यकर्ता अपने आस पड़ोस में गांव-गांव जाकर कांग्रेस पार्टी के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। कोनगाड़ी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल काम की राजनीति करती है। वहीं भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा धर्म, जाति, भ्रष्टाचार की राजनीति करती है। कांग्रेस ही देश का तेजी से विकास कर सकती है। वहीं पिछले 10 वर्षों में खूंटी संसदीय क्षेत्र का विकास को पूरी तरह ठप ठप बताया है। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर लोगो के साथ सिर्फ धोखा हुआ है।
It is a long established fact that a reader will be distracted.