सिमडेगा: गणेश चतुर्थी के मौके पर शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में गणपति बप्पा की विशाल और भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। युवक और बच्चे पूरे भक्ति भाव से श्रद्धा के साथ श्री गणेश की पूजा-अर्चाना कर रहे हैं। शहर के कई पूजा पंडालों में पांच दिवसीय श्री गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसमें से एक मां भवानी युवा समिति सलडेगा के युवाओं द्वारा गणपति बप्पा के विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है। बीते 10 वर्षों से यहां के युवाओं द्वारा पूरे भक्ति भाव से गणपति की पूजा की जा रही है।
इस गणेश महोत्सव के उपलक्ष्य पर सोमवार संध्या छोटे-छोटे बच्चों का भक्ति गानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार सम्मिलित हुए। एसडीपीओ के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। इससे पूर्व उन्होंने पंडाल जाकर गणपति के दर्शन किये। दर्शन के पश्चात छोटे-छोटे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति का लुफ्त उठाया।
बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति देखकर अतिथि और दर्शक काफी प्रभावित हुए। वही निर्णय के रूप में मोहित मिश्रा और अजय वर्मा की भागीदारी रही। साथ ही कार्यक्रम का संचालन सौरभ कुमार ने किया। मौके पर रोहित कुमार, राजेश सिंह, मुकेश कुमार बरणवाल, मनीष केशरी, शंकर केशरी आर्यन कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
It is a long established fact that a reader will be distracted.