सिमडेगा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आगमन कोनबीर आगमन को लेकर सिमडेगा में भी वृहत स्तर पर तैयारी की जा रही है। राहुल गांधी 7 मई को गुमला जिले के कोनबीर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस पूर्व भी राहुल गांधी अपनी नया यात्रा के दौरान इसी सड़क मार्ग से सिमडेगा पहुंचे थे। कोनबीर सिमडेगा जिले के सीमांत क्षेत्र से सटा हुआ क्षेत्र हैं। यही कारण है कि गुमला जिले के साथ कोलेबिरा विधानसभा में भी राहुल के आगमन पर कोलेबिरा विधायक नमन सिक्सर कोंगाड़ी के नेतृत्व में वृहत तैयारी की जा रही है।
इसे लेकर कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र में वृहद स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ग्रामीणों से संवाद कर राहुल गांधी की सभा में बड़ी संख्या में पहुंचने की बात कही है। विधायक ने कहा कि राहुल गांधी को सुनने के लिए हजारों हजार की संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण विभिन्न वाहनों के माध्यम से कोनबीर पहुंचेंगे।
साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी के बीते 10 वर्षों के कार्यकाल में कोई भी विकास कार्य नहीं हुए हैं। महज 10 वर्ष में बीजेपी ने बस जुमलेबाजी की सरकार चलाई है। बीजेपी के कार्यकाल से नाराज लोगों का राहुल गांधी के प्रति विश्वास बड़ा है। उन्होंने कहा कि कोलेबिरा क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों के लोग राहुल गांधी को भावी प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाह रहे हैं। यही कारण है कि बड़ी संख्या में मंगलवार को राहुल गांधी को देखने और सुनने के लिए लोग कोनबीर पहुंचेंगे।
It is a long established fact that a reader will be distracted.