सिमडेगा: कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने अपने विधानसभा क्षेत्र सहित संपूर्ण जिला के आमजनों की हित में बैंक ऑफ इण्डिया के अग्रणी प्रबन्धक (एलडीएम) से मुलाकात कर जनहित की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा किए। विधायक ने कहा कि हमारी सरकार जनता के सुविधा हेतू अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिसमें सर्व जन पेंशन योजना जो विधवा,दिव्यांग,और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए है किन्तु आज हमारे जिला में बैंक के मनमानी एवं अरियल रवैए से लाभुक बिचलित हो रहे हैं।कारण समय पर लाभुकों को भुगतान नहीं कर दो रोज तीन दिन लगा दिया जा रहा है। जो न्यासंगत नहीं लग रहा है। इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।साथ ही साथ के वाई सी नहीं होने से भी बंचित हो जा रहे हैं। इसलिए केवाईसी को सभी बैंकों में आसान करते हुए लाभुकों को सुविधा उपलब्ध कराई जाए। अभी गठबंधन के सरकार द्वारा किसानों को दो लाख तक केसीसी लोन माफी योजना लाई गई है। इसके लिए किसानों को जानकारी देते हुए माफी योजना को गति प्रदान करें। वैसे किसान जिनका एन पी ए खाता हो गया है उसे भी जानकारी देते हुए लाभ पहुंचाया जाना चाहिए।
विधायक ने अग्रणी प्रबन्धक से कहा कि महागठबंधन की सरकार बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना लाई है जिसमें सभी वर्गों के गरीब महिला जो 21से लेकर 49 साल की है और सरकार के घोषणा अनुसार सभी अहर्ता को पुरा करती हैं वैसे महिलाओं को प्रत्येक माह प्रत्येक परिवार की एक महिला को 1000 माहवारी सहायतार्थ दिया जाएगा।उसका निगरानी आपके माध्यम से किया जाना चाहिए।साथ ही साथ कहना चाहूंगा कि सभी बैंकों में कम से कम दो दिन सप्ताह में सर्व जन पेंशन योजना ,के वाई सी, एवं महिलाओं को दी जाने वाली योजना के लिए अलग काउन्टर की व्यवस्था की जाए।
विधायक ने कहा कि जलडेगा एवं बोलवा प्रखण्ड में आपका ही बैंक है जहां ग्राहकों को बहुत परेशानी होती है पैसा निकासी में, इसलिए वहां एक ए टी एम लगाया जाना चाहिए। जिससे लोगों को परेशानी से निजात मिल सके। उक्त सभी बिन्दुओं पर अग्रणी प्रबन्धक ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। मौके पर जिला उपाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद समी आलम, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष रावेल लकड़ा उपस्थित थे।
It is a long established fact that a reader will be distracted.