सिमडेगा: जिले के ठेठईटांगर प्रखंड के कोरोंजो पारिस मैदान में विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी द्वारा विधायक मद से नवनिर्मित शेड का उद्घाटन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के विधायक ने फीता काटकर शेड ग्रामीणों के सुपुर्द किया। इस अवसर पर हॉकी प्रतियोगिता पुरूष वर्ग का भी आयोजन किया गया। जिसमे क्षेत्र के कुल 8 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबले में डोंगाडूबा की टीम ने बीजाडीह को 2-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। विजेता व उपविजेता टीम को खस्सी देकर सम्मानित किया गया। वहीं सभी प्रतिभागी टीम को जर्सी प्रदान किया गया।
खिलाड़ियों के विकास पर सरकार का है विशेष ध्यान : विधायक इस दौरान पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक विक्सल कोनगाड़ी ने कहा कि खेल मानव जीवन के मनोरंजन का एक बहुत अच्छा और सुलभ साधन है। जिसके माध्यम से मनोरंजन के साथ-साथ स्वस्थ भी बेहतर रहता है। वर्तमान समय मे गठबंधन की राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजना चला रही है। इस योजना का लाभ लेने के लिए खिलाड़ियों के साथ-साथ ग्रामीणों को भी जागरूक होना होगा। वही उन्होंने यह भी कहा कि बदलते परिवेश में आज हमारे लोग की अपने समाज को दूसरों के इशारे पर कमजोर करने और आपस मे लड़ाने का कार्य कर रहे है। ऐसे लोगों से हम सभी को सचेत रहने और स्वयं के अंदर राजनीति जागरूकता उत्पन्न करने की जरूरत है। ताकि हम दूसरों की कठपुतली बने नेता और उनके पार्टियों से स्वयं और अपने समाज को पिछलग्गू बनाने से बचा सके।
कोलेबिरा विधायक ने जनता का जताया आभार साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों को गत लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि विरोधियों ने हर तरीका आजमाया और कई वोटकटवा लोगों को आर्थिक मदद कर चुनाव में खड़ा करवाया। किन्तु अब जनता जागरूक हो गयी है। इसे क्षेत्र की जनता ने सभी को दिखा दिया। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि बहुत जल्द विधानसभा चुनाव भी होंगे जिसमे लोकसभा चुनाव वाले जोश की उन्हें व उनकी कांग्रेस पार्टी को पुनः आवश्यता होगी और उन्हें आशा है कि जनता पुनः उसे दोहराने और भाजपा और उसके पिछलग्गू झापा को विधायकी से दूर रखने का कार्य करेगी।
It is a long established fact that a reader will be distracted.