सिमडेगा: झारखंड पार्टी की बैठक गुलजार गली में हुई। बैठक में मुख्य रूप से झापा के केन्द्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का, आईरीन एक्का उपस्थित थे। मौके पर गुलजार गली के कई लोगों ने झापा की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी लोगों का पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। मौके पर गुलजार गली के लोगों ने कहा कि एनोस एक्का ही हमेशा लोगों के सुख दुःख में खड़े रहते है। उन्होने काम करके दिखाया है इसलिए जिले के विकास के लिए और व्यपारी, फुटपाथ दुकानदार, सब्जी एवं फल विक्रेता आदि की समस्याओं को दुर करने के लिए एनोस एक्का को समर्थन देने की बात लोगों ने कही। गुलजार गली में आयोजित कार्यक्रम में बस ऑनर एसोसिएशन के सुनील सिंह ने भी झापा का दामन थामा। इनके अलावे प्रिंस चैके से रामनिवास साहु, ठाकुरटोली से सुरजीत दत्ता, शामटोली से अजय प्रसाद, सलडेगा से जगदीश सिंह, श्याम पथ से मनोज प्रसाद आदि ने भी एनोस एक्का के कार्यो पर भरोसा जताते हुए झापा का दामन थामा।
सभी के सहयोग से सिमडेगा का होगा विकासः एनोस कार्यक्रम में पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सभी के सहयोग से झापा की जीत सुनिश्चित सुनिश्चित करनी है। उन्होने कहा कि सभी लोगों के सहयोग से सिमडेगा जिले का संपूर्ण विकास किया जाएगा जहां लोगों को मुलभुत सुविधा बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। एनोस एक्का ने कहा सभी लोगों की धार्मिक भावना को सम्मान देते हुए समाजिक समरसता का उदाहरण पेश करते हुए धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वाले लोगों को कड़ा जवाब दिया जाएगा। एनोस एक्का ने कहा कि व्यापारियों, फुटपाथ दुकानदार सहित हाट बजार करने वाले सभी लोगो की परेशानी को दुर करते हुए व्यापार के लिए एक सुखद वातावरण का निर्माण किया जाएगा ताकि किसी को कोई परेशानी न हो। उन्होने कहा कि जिले में किसी भी धर्म को कोई खतरा नहीं है, कुछ लोग गंदी राजनिति करते हुए अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए धर्म के नाम पर लोगों को बरगलाने का काम कर रहे है। मौके पर मनोहर प्रसाद, अवधेश प्रसाद, अरूण प्रसाद, गणेश केशरी, पप्पु चौधरी, मिथेलेश प्रसाद, मनीश केशरी, संजय प्रसाद, रूपेश प्रसाद, मानस, चिंटु वर्मा, मनीश चौधरी, अशोक केशरी, अमीत चौधरी, रामकुमार, सुजीत चौधरी, रिंकू चौधरी, कमल प्रसाद, शिव नारायण केशरी, प्रकाश केशरी, सोनु, विवेक, गौरव, अभिषेक सहित गुलजार गली के कई लोगो ने झापा की सदस्यता ग्रहण की। मौके पर संदेश एक्का, पिंटु सिन्हा, ओलिवर लकड़ा, अभय विष्वकर्मा, अनुप श्रीवास्तव, विष्णु शर्मा, ललन प्रसाद, दीपक प्रसाद, जिया ठाकुर, राजु केशरी, मुकेश प्रसाद, जेपी साह, पप्पु अग्रवाल सहित कई झापा नेता उपस्थित थे।
It is a long established fact that a reader will be distracted.