सिमडेगा: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झामुमो जिला अध्यक्ष अनिल कंडुलना और जिला सचिव सफीक खान ने रांची में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पुनः मुख्यमंत्री बनने पर उन्हें बधाई दी और जिले की समस्या से अवगत कराते हुए समाधान की मांग किए। जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना ने कहा कि झारखंड के लोकप्रिय नेता हेमंत सोरेन के फिर से मुख्यमंत्री बनने पर झामुमो के कार्यकर्ताओं सहित आम लोगों में काफी खुशी का लहर है। इनके सभी कार्यकाल में झारखंड का चहुमुखी विकास किया है और आगे भी करते रहेंगे।
वही जिला सचिव सफीक खान ने कहा झारखंड का विकास कोई कर सकता है, तो वह झारखंड मुक्ति मोर्चा और हेमंत सोरेन ही कर सकते है. कहा कि गुरुजी हमेशा से मूलवासी व आदिवासी के लिए लड़ते रहे है. अब हमारे पार्टी के शेर हेमंत सोरेन मैदान में वापस लौट चुके है l इस दौरान जिला अध्यक्ष एवं जिला सचिव ने सीएम को जिला में चल रहे पार्टी की गतिविधि की भी जानकारी दिया। सीएम ने कहा चिंता न करें सब ठीक होगा। मुख्यमंत्री ने सिमडेगा जिला समिति के कार्यों की भी खूब तारीफ की और झामुमो सिमडेगा के सराहनीय कार्यों के लिए बधाई भी दी l उन्होंने कहा आप सभों का मेहनत रंग लाएगा, बस इसी तरह कार्य करते रहें।
It is a long established fact that a reader will be distracted.