सिमडेगा: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण एवं खनन टास्कफोर्स से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने मत्स्य, परिवहन, उत्पाद, खनन, जिला अवर निबन्धक , नगर परिषद्, विद्युत, आयकर, अवैध जमाबंदी सहित अन्य विषयों पर बिंदुवार समीक्षा करते हुऐ निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उपायुक्त ने खनन विभाग की समीक्षा की। वहीं उपायुक्त ने खनन टास्कफोर्स को राजस्व में बेहतर प्रदर्शन करने का निर्देश दिया। उन्होंने अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु समय-समय पर छापेमारी अभियान चलाते हुए अवश्य करवाईं करने का निर्देश दिया। मौके पर अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ अजीत खलखो, परिवहन पदाधिकारी ओमप्रकाश यादव, एलआरडीसी अरुणा कुमारी सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
It is a long established fact that a reader will be distracted.