सिमडेगा: लोकसभा आमचुनाव 2024 के मतदाता जागरुकता अभियान अंतर्गत वी ए एफ की बैठक समाहरणालय सभागार में कई गई. इस अवसर पर स्वीप नोडल पदाधिकारी ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से 7 मई को अपराह्न 6 बजे से 8 बजे तक #Main Bhi ElectionAmbassador सोशल मीडिया कैम्पेन चलाया जाना है. जिसमें चैम्बर ऑफ कॉमर्स, जिले के आइकॉन, महाविद्यालय/विद्यालय, जे एस एल पी एस, मीडिया, सभी लोग टीम सिमडेगा के रूप में भाग लें. अपने कार्यों के डिजिटल कंटेंट को सोशल मीडिया पर अपलोड करें.
#MainBhi ElectionAmbassador हैशटैग के साथ अपलोड करें. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखण्ड एवं भारत निर्वाचन आयोग के सोशल मीडिया अकाउंट को भी टैग करें. 13 मई 2024 को सभी लोगो को मतदान के लिए प्रेरित करें.पी डब्लू ड़ी आइकॉन, पी वी टी जी आइकॉन, जिले के खिलाड़ी आइकॉन मतदान की अपील कर रहे हैं. टीम सिमडेगा कालक्ष्य अधिकतम मतदान करानाहोगा. वोटर इनफार्मेशन स्लिप का वितरण चल रहा है.
It is a long established fact that a reader will be distracted.