सिमडेगा: हनुमान जन्मोत्सव जिलेभर में पूरे धूमधाम और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। विभिन्न मंदिरों और देवालयों में सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। साथ ही संध्या में महाआरती के पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया। सिमडेगा शहर की हृदयस्थली महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर में संध्या 7:00 बजे से भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। इसके पश्चात विगत दिनों आयोजित रामनवमी महोत्सव का आज विधिवत समापन किया गया।
हनुमान जन्मोत्सव को लेकर सुबह से ही मंदिर में पूजन और दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ देखी गई। वहीं जगह-जगह मंदिरों में सुंदरकांड का पाठ होने से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। महाआरती के पश्चात पूरे मंदिर परिसर में जय श्रीराम - जय श्रीराम के जयकारे से पूरा परिसर गूंजायमान रहा। वहीं हनुमान जन्मोत्सव का उल्लास जिला मुख्यालय ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखने को मिला। सुबह से ही लोग भक्त शिरोमणि प्रभु श्रीराम के सेवक महावीर हनुमान की पूजा अर्चना करते हुए देखे गए। अदम्य साहस और शौर्य का प्रतीक माने जाने वाले हनुमान की प्रतिमा पर लोग पूरे श्रद्धा के साथ चोला, सिंदूर और प्रसाद चढ़ाकर अपने-अपने मनोकामना की पूर्ति की प्रार्थना की। इधर संध्या में महावीर मंदिर परिसर में महाआरती के पश्चात महाप्रसाद खिचड़ी का वितरण श्रद्धालुओं के बीच किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। तत्पश्चात सभी अपनी अपनी इच्छाएं पूर्ति के लिए भगवान हनुमान से प्रार्थना की।
It is a long established fact that a reader will be distracted.