सिमडेगा: उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सीएसआर मद अन्तर्गत योजनाओं के गठन एवं क्रियान्वयन संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में वित्तीय वर्ष 2022 -23 एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 सीएसआर मद अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा, वित्तीय वर्ष 2024-25 सीएसआर मद अन्तर्गत प्रस्तावित / कार्य योजना पर चर्चा किया गया. उन्होंने सीएसआर मद अन्तर्गत संचालित योजनाओं को साथ में पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही जिले के 12 हॉकी मैदानों के आसपास सोलर लाइट की स्थापना एवं सलीमा टेटे के गांव बड़कीछापर में विभिन्न खेल उपकरण उपलब्ध कराने एवं स्थापना करने से संबंधित आवश्यक दिशा- निर्देश दिए.
उपायुक्त ने जिले के विभिन्न संस्थाओं में सोलर स्ट्राइक लाइट या हाईमास्ट लाइट का आदेश स्थापना हेतु प्रपोजल तैयार कर जेरेडा कंपनी को भेजने का निर्देश दिया. इसके अलावे पोषण प्रक्षेत्र, कृषि प्रक्षेत्र स्वास्थ्य प्रक्षेत्र, केजीवीपी +2 उच्च विद्यालयों में टैब लैब व वर्चुअल रियलिटी लैब का अधिष्ठापन एवं आजीविका एवं कौशल विकास प्रक्षेत्र के लिए समन्वय स्थापित कर प्रपोजल तैयार करने की बात कहीं. बैठक में सिविल सर्जन डॉ अजीत खलखो, जिला योजना पदाधिकारी रमण कुमार, जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
It is a long established fact that a reader will be distracted.