सिमडेगा: उपायुक्त अजय कुमार सिंह के अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने जल जीवन मिशन योजना की कार्य प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत कुल प्राप्त लक्ष्य के अनुरुप एफएचटीसी कार्य को ससमय पूर्ण करने का निर्देश भी दिया.
साथ ही उन्होंने प्रति पंचायत 10 अदद् ड्रील नलकूपों के कार्यों का अद्यतन प्रतिवेदन की समीक्षा की. उपायुक्त ने हर घर नल जल योजना के तहत शत प्रतिशत परिवारों को जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने का स्पष्ट निर्देश दिया. उन्होंने टैप वाटर कनेक्शन के तहत भी प्रत्येक घर को जल की आपूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. मौके पर कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल मुकेश कुमार सहित पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल विभाग के अन्य अभियंता व कर्मी उपस्थित थे.
It is a long established fact that a reader will be distracted.