सिमडेगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने समाहरणालय परिसर में स्थित सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदानकर्मियों के लिए तैयार पैकेटों की जानकारी ली। इसके अलावा चुनाव कार्य में प्रयोग होनेवाली सामग्री की जानकारी लेते हुए सामग्री सूची लेकर एक-एक सामग्रियों का मिलान किया।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग की ओर से तय तमाम जरूरी सामग्री को पैकेट में डाल लें। उन्होंने छुटे हुए सामग्रियों ससमय पैकेट में डालने का निर्देश दिया। मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी सहित सामग्री कोषांग के कर्मी उपस्थित थे।
It is a long established fact that a reader will be distracted.