सिमडेगा: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियों का जायजा लेने हेतु झारखंड राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग झारखंड के. रवि कुमार सिमडेगा पहुंचे। जहां उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने परिसदन में इनका बुके देकर स्वागत किया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने सिमडेगा शहरी क्षेत्र के राज्यकीयकृत मध्य विद्यालय ठाकुर टोली स्थित मतदान केंद्र संख्या 156, 157, 158 के बीएलओ से उनके क्षेत्र में मतदाताओं एवं मतदान के लिए किए जा रहे तैयारियों के बारे में पूछताछ किया।
पिछले मतदान में कम मतदान वाले मतदान केंद्रों का कर रहे निरीक्षण मे राज्यकीयकृत मध्य विद्यालय घोचो टोली सिमडेगा के मतदान केंद्र संख्या 141, 142, 143, 144, स्थित मतदान केंद्रों पर पेयजलापूर्ति, शौचालय, मतदान की व्यवस्था, वोटरलिस्ट में ए एस डी वोटरों को चिन्हित करना, नए वोटरों को एपिक पहचान के अतिरिक्त 12 पहचान पत्रों में किसी एक से मतदान करनेआदि की जानकारी ली गई। मतदाताओं को बांटे जाने वाले वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप की अद्यतन स्थिति से अवगत हुए । उसके बाद मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका उच्च विद्यालय सिमडेगा के मतदान केंद्र संख्या 159, 160, 162, 163 का निरीक्षण किया गया।मतदान केन्द्र 162 के वी एल ओ व सुपरवाइजर की लापरवाही के कारण उनपर कारवाई करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सौरभ, अपर समाहर्ता ज्ञानेंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सुमंत तिर्की, उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पलटू महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर रौनियार खलखो सहित अन्य उपस्थित थे।
It is a long established fact that a reader will be distracted.