सिमडेगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ की संयुक्त अध्यक्षता में लोकसभा आम चुनाव 2024 की अंतिम तैयारियों का समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने प्रखंडवार प्रखंड विकास पदाधिकारियों से लोकसभा आम चुनाव 2024 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष संपन्न कराने की दिशा में किए गए अंतिम तैयारीयों की समीक्षा किया। उन्होंने क्लस्टर्स एवं मतदान केंद्रों पर क्या -क्या व्यवस्था सुनिश्चित किया गया जिसका प्रखंड वार जानकारी लिया। साथ ही परिवहन पदाधिकारी ओमप्रकाश यादव द्वारा प्रत्येक बूथ में पोलिंग पार्टी के साथ बस की टैगिंग से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिस मतदान केंद्र पर बस नहीं पहुंच पायेगी एवं वहां पर छोटी गाड़ियों के साथ टैग किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि मतदान के दिन मतदान से 90 मिनट पूर्व माॅक पोल का आयोजन किया जाना है। जिसे ध्यान में रखते हुए सभी पोलिंग पार्टी को सही समय पर मतदान केंद्र पर पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे और माॅक पोल का रिपोर्ट समय देंगे। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से कहां की क्लस्टर्स से लेकर मतदान केंद्र तक सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण रखेंगे मतदान दिवस के दिन किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो इसकी ध्यान रखेंगे।
वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि हाथी प्रभावित मतदान केंद्र पर पोलिंग पार्टी को सुरक्षित रखने के लिए हाथी भगाने हेतु टीम का गठन किया गया है। जो लाइट एवं मसाला लेकर मतदान केंद्र के साथ टैग किया गया है। उन्होंने Hamar Hathi mobile application app के बारे में जानकारी दी, उन्होंने बताया कि यह मोबाइल एप्लीकेशन किस क्षेत्र में एवं कितनी दूरी पर हाथी है इसकी जानकारी प्रदान करती है। मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी एवं अन्य उपस्थित थे।
It is a long established fact that a reader will be distracted.