सिमडेगा: लोकसभा चुनाव स्वच्छ, शांतिपूर्वक व निष्पक्ष रूप से संपन्न हो इस उद्देश्य से सभी शस्त्र लाइसेंसधारी के सत्यापन के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उपायुक्त अजय कुमार सिंह के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी सुमंत तिर्की व एसडीपीओ पवन कुमार ने आज जिले के एकमात्र अनुज्ञप्तिधारी शस्त्र विक्रेता अब्दुल मन्नान खान एण्ड सन्स के दुकान पर पुराने स्टॉक एवं जमा किए गये शस्त्र, कारतूस सहित अन्य विस्फोटक का सत्यापन किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों ने राइफल, जिंदा गन कारतूस, खाली गन कारतूस, खुला छर्रा, गन जेबीबीएल, गन डीबीबीएल का उपलब्ध सूची से मिलान किया।
इसके पश्चात दुकान संचालक से आवश्यक जानकारी भी प्राप्त की। विदित हो कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी लाइसेंसधारी के शस्त्र संबंधित थाना में जमा करा दिए गए हैं। ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार के भय का माहौल उत्पन्न ना किया जा सके। इस संबंध में एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न हो, इसे लेकर जिले की पूरी प्रशासनिक और पुलिस टीम कटिबद्ध है। इसी के मद्देनजर सभी शस्त्र लाइसेंसधारी का सत्यापन किया जा रहा है। हालांकि उन्होंने कहा कि अनुज्ञप्तिधारी शस्त्र विक्रेता के पास प्रारंभिक सत्यापन के क्रम में सबकुछ सही पाया गया है। हालांकि जांच अभी जारी है।
It is a long established fact that a reader will be distracted.