सिमडेगा: उपायुक्त के दिशा निर्देश पर 10वीं और 12वीं पास छात्रों के लिए जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान, सिमडेगा में करियर काउंसलिंग सत्र का आज आयोजन किया गया। इसमें जिले के सभी 10वीं और 12वीं पास छात्र एवं छात्राएं बेहतर भविष्य की संभावनाओं की जानकारी के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान काफी संख्या में छात्र एवं छात्राएं भविष्य की संभावनाओं की जानकारी लेने के लिए उत्सुकता के साथ मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी बादल राज, नियोजन पदाधिकारी आशा मैक्सिमा लकड़ा, सिमडेगा कॉलेज के प्रोफेसर देवराज प्रसाद सहित कई लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा उनके एक आदर्श पूर्ण जीवन हेतु विभिन्न क्षेत्रों में अपने भविष्य को संवारने के लिए उचित परामर्श दिया गया।
वहीं छात्र-छात्राओं के द्वारा भी विभिन्न प्रश्नों के साथ अपनी जिजीविषा को लेकर प्रश्न रखे गए। अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी जेईपीसी सह डाइट सिमडेगा के प्राचार्य बादल राज ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए अपने भविष्य को लेकर बहुत संशय रहता है और इन्हें दूर करने के लिए उपायुक्त के निर्देश में इस करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि समय-समय पर ऐसी कार्यक्रमों का आयोजन की होती रहेगी। जिससे छात्र-छात्राएं अपने भविष्य को संवार सकेंगे।
It is a long established fact that a reader will be distracted.