सिमडेगा: उपायुक्त के निर्देशानुसार उप निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा ठेठईटांगर प्रखंड बीएलओ, सुपरवाइजर एवम निर्वाचन प्रभारी के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक में नए मतदाताओं का निबंधन/मृत, स्थानांतरित/पुराने लैमिनेटेड एपिक कार्ड/ब्लैक एंड व्हाइट एपिक कार्ड से संबंधित सभी प्रपत्रों यथा प्रपत्र 6, 7 एवम 8 के बारे में विस्तृत से बताया गया। साथ ही Annexure-6 से Annexure-10 के उपयोग के बारे में विस्तृत रूप से सभी को बताया गया।
बैठक में सभी बी0एल0ओ0, बी0एल0ओ0 सुपरवाइजर, निर्वाचन प्रभारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी -सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी एवम जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।
It is a long established fact that a reader will be distracted.