सिमडेगा: पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने अंतर्राजीय बाइक चोर गिरोह के तीन शातिर चोर गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की दो बाइक भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने ठेठईटांगर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना का अनुसंधान करते हुए अंतर्राजीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इस गिरोह के तीन शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।
एसडीपीओ पवन कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ठेठईटांगर बाजार से एक बाइक की चोरी हुई थी। इस मामले में ठेठईटांगर थाना कांड सं0-23/2024 के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस वरीय पदाधिकारी के दिशा-निर्देश में अनुसंधान करते हुए में इस बाइक चोरी को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के तीन शातिर सदस्यों विवेक साहू, बालेश्वर साहू और समीर डुंगडुंग को गिरफ्तार किया है। तीनों अभियुक्त ओडिसा राज्य के सुन्दरगढ़ जिले के रायबोगा थाना क्षेत्र के रहने वाले है। एसडीपीओ ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य रात के 2-3 बजे सक्रिय होते है और ओडिसा व सिमडेगा क्षेत्र में मोटरसाईकिल चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस शनिवार को तीनो को जेल भेज दी।
It is a long established fact that a reader will be distracted.