सिमडेगा: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर "युवाओं में खेल के महत्व और शारीरिक फिटनेस के बारे में जागरूकता बढ़ाने" हेतु अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के आह्वान पर मारवाड़ी युवा मंच, सिमडेगा के तत्वाधान में रविवार दिनांक 25 अगस्त 2024 को एक साइक्लोथोन (साइकिल रैली) का आयोजन किया जा रहा है। यह साइकिल रैली स्थानीय गांधी मैदान से सुबह 6:30 बजे प्रारंभ होकर मेन रोड से केलाघाघ मोड़ तक जाएगी और वापसी में अग्रसेन चौक पर समाप्त होगी। इस साइकिल रैली में मारवाड़ी युवा मंच सिमडेगा के सदस्य एवं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सिमडेगा के विद्यार्थी लगभग 100 से अधिक की संख्या में सम्मिलित होंगे। मारवाड़ी युवा मंच, सिमडेगा सभी नगर वासियों से अपील की है कि शहर वासी ज्यादा से ज्यादा संख्या में साइकिल रैली में सम्मिलित हो और राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में "युवाओं में खेल के महत्व और शारीरिक फिटनेस के बारे में जागरूकता बढ़ाने में अपना योगदान दें।
It is a long established fact that a reader will be distracted.