सिमडेगा: शहर के गुलजार गली स्थित श्री श्याम एसबीएम के कचरा डंपिंग यार्ड आज दोपहर अचानक आग लग गई। इसके बाद डंप किए गए कचरे से धुएं का गुब्बार उठने लगा। घटना की सूचना मिलने है श्री श्याम एसबीएम के कर्मी तथा नगर परिषद के कई कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर पानी टैंकर की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। वहीं मामले की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। जिसके पश्चात दमकल कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। वहीं में पास में स्थित एक कुसुम का पेड़ भी आग की चपेट में आ चुका था। समय रहते आग पर काबू पाए जाने के कारण पेड़ सुरक्षित बच गया। हालांकि इस घटना से कोई खास नुकसान नहीं हुआ है। लोगों की सजकता के कारण इसे समय से कंट्रोल कर लिया गया। इधर घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
It is a long established fact that a reader will be distracted.