सिमडेगा: निराशा के अंधेरे में आशा की दीप जला रही सिमडेगा पुलिस.. मोबाइल गुम अथवा चोरी होने पर जहां लोग निराश होकर मिलने की उम्मीद छोड़ देते थे। सिमडेगा पुलिस उन सभी लोगों के मोबाइल को ढूंढ कर उन्हें सौंप रही है। इसी क्रम में आज शुक्रवार को सदर थाना पुलिस द्वारा गुम हो चुके 07 मोबाइल को को ढूंढकर उन मोबाइल मालिकों को सौंपा गया।
इस संबंध में सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान ने बताया कि बीते अप्रैल माह में भी 13 मोबाइल फोन बरामद किए गए थे। जिसे उनके धारकों को सौंपा गया था। आगे भी मोबाइल गुम होने अथवा चोरी होने की कोई भी शिकायत मिलने पर सिमडेगा पुलिस मोबाइल ढूंढने का हर संभव प्रयास करेगी।
It is a long established fact that a reader will be distracted.