सिमडेगा: बदलते वक्त के साथ पुलिस के काम करने का तरीका बदल रहा है। नई-नई तकनीक के प्रयोग से कई मामलों में सफलता भी मिल रही है। बीते कुछ वर्ष पूर्व की बात करें, तो किसी व्यक्ति का मोबाइल गुम हो जाने पर उसके मिलने की संभावना ना के बराबर होती थी। गरीब हो या अमीर वह गुम हुए मोबाइल की उम्मीद तो छोड़ ही देता था। परंतु वर्तमान में सिमडेगा पुलिस मोबाइल रिकवरी में नई कृतिमान रच रही है।
सिमडेगा सदर थाना में तीन गुम हुए मोबाइल को रिकवरी किया गया है। जिसमें नवीन कुमार सिमडेगा सिविल कोर्ट स्टाफ के द्वारा 10/4/2024, नीतू केरकेट्टा पुरना पानी निवासी द्वारा 28/1/2024, एएसआई इंद्रजीत समद द्वारा 18/11/2022 को सदर थाना में आवेदन देकर मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। इन तीनों मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसके पश्चात तीनों मोबाइल को सदर थानाप्रभारी विनोद पासवान के निर्देश पर संबंधित व्यक्तियों को एसआई रामनाथ राम द्वारा सौंप दिया गया। इधर मोबाइल रिकवरी में सिमडेगा पुलिस अधिकांश मामलों में सफलता हासिल कर रही है। इससे आम लोगों का पुलिस का प्रति विश्वास बढ़ रहा है।
It is a long established fact that a reader will be distracted.