सिमडेगा: पुलिस को मिली बड़ी सफलता। पुलिस ने योजना बना रहे 05 अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि केरसई थाना क्षेत्र में विगत 31 जुलाई को अपराधी दिपक समीर लकड़ा, सुरेश मल्लिक, बादल बिल्हौर, जॉय मिंज, अमित टोप्पो द्वारा कोनजोबा पंचायत के पाकरटोली खिजुरटोली में जीवन आइन्द उर्फ पाला नामक व्यक्ति के घर जाकर झगड़ा किया था, एवं लौटने के क्रम में फायरिंग भी किया। इस मामले का अनुसंधान कर रही केरसई पुलिस को आज गुप्त सूचना मिली कि उक्त अपराधियों द्वारा पुनः केरसई आकर कुछ घटना को अंजाम दिया जाना है।
समय रहते केरसई पुलिस टेंसेर मनोहरपुर में घेराबंदी कर स्कॉर्पियो से आ रहे इन पांचों अपराधियों को धर दबोचा। पुलिस को इनके पास से दो विदेशी पिस्टल एवं जिंदा कारतूस बरामद हुआ। केरसई पुलिस द्वारा पूछताछ एवं अनुसंधान के बाद उक्त अपराधियों को भारतीय आयुद्ध अधिनियम 1959 की धारा 25(1-b)a/26/35 के तहत जेल भेजा गया है।
It is a long established fact that a reader will be distracted.